Home » उत्तर प्रदेश » Bulandshahr News:स्याना में एसडीएम ने किसानों को किया जागरूक एसडीएम बोले-पराली न जलाएं किसान प्रशासन कर रहा निगरानी

योगी सरकार का “पेड़ बचाओ अभियान” 14 जनवरी तक चलेगा

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
17 Views

योगी सरकार ने 36.80 करोड़ पौधरोपण के बाद “पेड़ बचाओ अभियान” का शुभारंभ किया है, जो 3 अक्टूबर से लेकर 14 जनवरी तक चलेगा। इस अभियान का उद्घाटन वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने मंगलवार को कुकरैल नदी तट पर स्थित “सौमित्र वन” में किया। इस अवसर पर उन्होंने सौमित्र वन में रोपित वृक्षों का अवलोकन भी किया।

वन मंत्री ने इस अभियान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि रोपित प्रत्येक वृक्ष की सुरक्षा हम सबका प्रमुख दायित्व है। उन्होंने कहा, “3 अक्टूबर से 14 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत रोपित वृक्षों की देखभाल एवं सुरक्षा करना है।”

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरे प्रदेश में लगाए गए वृक्षों का विशेष ध्यान रखा जाए, क्योंकि ये वृक्ष मातृस्वरूप हैं। उन्होंने कहा, “माँ से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं है।” इसके साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि वह स्वयं जनपदों का भ्रमण कर रोपित पौधों की स्थिति की निगरानी करेंगे। मंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधान मुख्य वन संरक्षक व विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा, पीसीसीएफ वन्य जीव संजय श्रीवास्तव, एमडी वन निगम सुनील चौधरी, पीसीसीएफ कार्ययोजना अशोक कुमार, उप्र वन निगम के महाप्रबंधक संजय पाठक, सीसीएफ लखनऊ मंडल रेनू सिंह आदि उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *