Home » उत्तर प्रदेश » उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने महाकुंभ यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा, नई सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने महाकुंभ यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा, नई सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
241 Views

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने महाकुंभ यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए दो विशेष अनारक्षित श्रेणी की ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेनें चारबाग स्टेशन से प्रयाग जंक्शन और फाफामऊ के लिए संचालित की जाएंगी। इस पहल से महाकुंभ में भाग लेने के लिए जाने वाले यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन 04292, लखनऊ से प्रयाग जंक्शन के बीच चलेगी। यह ट्रेन चारबाग स्टेशन से दोपहर 2 बजे रवाना होकर उतरेटिया, मोहनलालगंज, बछरावां, रायबरेली, ऊंचाहार होते हुए शाम 7:55 बजे प्रयाग जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन 12, 13, 27, 28 जनवरी, 1, 2, 10, 11, 24 और 25 फरवरी को चलाई जाएगी। वहीं, ट्रेन 04294 चारबाग से 28 जनवरी को शाम साढ़े सात बजे रवाना होकर उतरेटिया, मोहनलालगंज, बछरावां, रायबरेली, दरियापुर, लक्ष्मणपुर, ऊंचाहार होते हुए फाफामऊ रात 12:45 बजे पहुंचेगी।

उत्तर रेलवे ने एक और महत्वपूर्ण ट्रेन सेवा की घोषणा की है। ट्रेन 06071/72 चेन्नई सेंट्रल से गोमतीनगर के बीच स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई जाएगी। इस ट्रेन का परिचालन छह फेरों में किया जाएगा। ट्रेन 06071 चेन्नई सेंट्रल से 18 जनवरी, 15 फरवरी और 1 मार्च को दोपहर 2:20 बजे रवाना होकर प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या धाम होते हुए तीसरे दिन गोमतीनगर स्टेशन दोपहर सवा दो बजे पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन 06072 स्पेशल 21 जनवरी, 18 फरवरी और 4 मार्च को गोमतीनगर से सुबह पौने चार बजे रवाना होकर अगली रात 11:55 बजे चेन्नई पहुंचेगी। इन ट्रेनों में थर्ड एसी के दस और स्लीपर के सात कोच होंगे, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अवसर मिलेगा।

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने कुछ नई सुविधाओं की भी घोषणा की है। रेलवे कर्मचारियों की जैकेट पर क्यूआर कोड अंकित किया जाएगा, जिसे स्कैन करने पर यात्री ‘अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम’ (UTS) मोबाइल एप डाउनलोड कर सकेंगे। इस ऐप के माध्यम से यात्री खुद ही अनारक्षित श्रेणी के टिकट बना सकेंगे। प्रयागराज जंक्शन पर इस सुविधा के लिए कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई जाएगी। ये कर्मचारी हरे रंग की जैकेट पहनेंगे। रेलवे के अधिकारी उ.आर.एम. सचिंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि लखनऊ के स्टेशनों पर भी इस सुविधा को जल्द शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *