Home » देश विदेश » Uttar Pradesh Noida:पांच किलो गांजे के साथ-साथ, ऑन डिमांड उपलब्ध फ्लेवर्ड केमिकल युक्त ई-सिगरेट बरामद, दो गिरफ्तार

Uttar Pradesh Noida:पांच किलो गांजे के साथ-साथ, ऑन डिमांड उपलब्ध फ्लेवर्ड केमिकल युक्त ई-सिगरेट बरामद, दो गिरफ्तार

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
373 Views

 

  • नोएडा शहर में मादक पदार्थ का काला कारोबार तेजी से फैल रहा है, गांजे के साथ-साथ अब फ्लेवर्ड केमिकल युक्त ई-सिगरेट भी ऑन डिमांड उपलब्ध है. थाना सेक्टर फेज-2 पुलिस ने मादक पदार्थों की ऑन डिमांड सप्लाई करने वाले आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया, जिसके पास से प्रतिबंधित 16 ई-सिगरेट और प्रतिबंधित हुक्के के तंबाकू के 1848 डिब्बे बरामद हुए। बरामद ई-सिगरेट और तंबाकू विभिन्न कंपनियों के हैं। थाना सेक्टर फेज-2 पुलिस ने एक अन्य मामले में पुस्ता चौराहा के पास से गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से कुल 5 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।

 

ई-सिगरेट और प्रतिबंधित हुक्के के तंबाकू के साथ खडे हुए अमित गुलाटी मादक पदार्थों की ऑन डिमांड सप्लाई करता था. एक गोपनीय सूचना पर उसे फेज-दो क्षेत्र में गंदा नाला टी प्वाइंट के पास से गिरफ्तार किया गया। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि उसके पास से प्रतिबंधित 16 ई-सिगरेट और प्रतिबंधित हुक्के के तंबाकू के 1848 डिब्बे बरामद हुए। बरामद ई-सिगरेट और तंबाकू विभिन्न कंपनियों के हैं। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह प्रतिबंधित ई-सिगरेट और तंबाकू ग्राहकों को ऑन डिमांड सप्लाई करता है। उसे बेचकर मोटा लाभ कमाता है। उसके ग्राहक एनसीआर में रहने वाले युवा, स्कूल, कॉलेज के छात्र, छात्राएं हैं। जांच में पता चला है कि ई-सिगरेट और प्रतिबंधित हुक्के के तंबाकू ग्राहकों बेच कर चार से पांच लाख रुपये अवैध रुप से कमा चुका है और अवैध रुप से कमाये गये रुपये से वह मौज-मस्ती करता है।

 शक्ति मोहन अवस्थी डीसीपीनोइद सेंट्रल

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर फेज-2 पुलिस ने एक अन्य मामले में पुस्ता चौराहा के पास से गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान कैलाश पुत्र केतराम के रूप में हुई है। उसके कब्जे से कुल 5 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *