Home » उत्तर प्रदेश » Bulandshahr News:स्याना में एसडीएम ने किसानों को किया जागरूक एसडीएम बोले-पराली न जलाएं किसान प्रशासन कर रहा निगरानी

UP BREAKING :गाजियाबाद में पेशाब से आटा गूंथने वाली मेड रेखा जब पकड़ी गई तो उसने अलग ही कहानी सुना दी

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
11 Views

 

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने सभी को हैरान कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है और चर्चा का विषय बन गया है. बता दे कि गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में एक घर में काम करने वाली मेड ने अपने मालिक के खाने में पेशाब मिला दिया. वहीं घर के मालिक ने किचन में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो उसके पैरो से जमीन खिसक गई. जब पुलिस ने मेड को गिरफ्तार किया तो पूछताछ में हैरान कर देने वाला खुलासा किया.

पेशाब से आटा गूंथने वाली गिरफ्तार हुई मेड ने बताई वजह

इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पेशाब से आटा गूंथने वाली मेड को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जब उससे पूछा गया कि आखिर वो ऐसा क्यों करती थी तो उसने बड़ी अजीब वजह बताई. मेड ने बताया कि मालिक मुझ पर नजर रखते थे और छोटी-छोटी बातों पर खरी-खोटी सुनाते थे. इन सब बातों से मुझे बहुत बुरा लगता था. यही वजह है कि मैंने कई बार पानी में पेशाब मिलाकर उससे आटा गूंथा और उसी की रोटियां पूरे परिवार को खिलाईं.

 

पूरे परिवार की तबियत हुई खराब

दरअसल, गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की एक सोसायटी में रहने वाले एक रियल एस्टेट कारोबारी और उनका परिवार बीते कुछ महीनों से गंभीर रूप से बीमार हो गया. परिवार के लोग पेट और लीवर की बीमारियों से जूझ रहे थे. शुरू में परिवार ने इसे सामान्य इंफेक्शन समझकर डॉक्टरों से इलाज करवाया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. जब उन लोगों की तबीयत लगातार बिगड़ती गई तो उन्हें खाने में गड़बड़ी का शक हुआ. तो उन्होंने किचन के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तब जाके पूरे मामले का खुलासा हुआ.

 

हुई गिरफ्तारी

पीड़ित परिवार ने पुलिस को जो शिकायत दी है, उसमें बताया है कि फ्लैट में मेड का काम करने वाली रीना नाम की महिला पर उन्हें कई दिनों से शक हो रहा था, जिसके चलते उन्होंने किचन में मोबाइल फोन रखकर रिकॉर्डिंग की तो पाया कि मेड द्वारा आटे में स्वयं की पेशाब मिलाकर उस आटे की रोटियां बनाई गईं. पुलिस ने आरोपी मेड रीना (32) को 15 अक्टूबर को क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना इलाके के शांति नगर इलाके के जीएच-7 सोसायटी से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी महिला के खिलाफ क्या पहले से भी कोई मामला लंबित है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *