Home » उत्तर प्रदेश » Bulandshahr News:स्याना में एसडीएम ने किसानों को किया जागरूक एसडीएम बोले-पराली न जलाएं किसान प्रशासन कर रहा निगरानी

नारी सशक्तिकरण के तहत चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया गया

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
33 Views

यूपी को शिकारपुर/सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव घुघरावली बनवारीपुर में महिला सशक्तिकरण और फैज पांच सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस ने “मिशन शक्ति” के अंतर्गत एक चौपाल का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और युवतियों को जागरूक करना और उन्हें सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान करना था।

पुलिस की टीम ने गांव और मोहल्लों में जाकर महिलाओं को बताया कि किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल सूचना देकर पुलिस से सहायता प्राप्त की जा सकती है। साथ ही, इस दौरान मिशन शक्ति के तहत हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में महिला दरोगा कु. मीनू, कांस्टेबल रूचि और छाया ने अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर महिलाओं और युवतियों को नवरात्र के दौरान मिशन शक्ति फेज पांच अभियान के अंतर्गत जागरूक किया। उन्होंने बालिका, छात्रा और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए नगर से लेकर गांवों और शिक्षण संस्थानों तक चौपाल लगाने का महत्व बताया।

चौपाल लगाकर बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु चलाये जा रहे मिशन नारी सुरक्षा, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकिंग कॉरपोरेडेंट सखी, रानी लक्ष्मी बाई बाल एवं महिला सम्मान कोष, राष्ट्रीय पोषण मिशन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि के दृष्टिगत सुरक्षा जागरूकता के संबंध में जानकारियां दी गई।

इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सशक्त बनाना था, ताकि वे अपनी समस्याओं को समझ सकें और सही समय पर मदद ले सकें। पुलिस विभाग की इस पहल से महिलाओं में आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना बढ़ने की उम्मीद है, जिससे वे अपने अधिकारों का संरक्षण कर सकें। इस जागरूकता कार्यक्रम को देखकर ग्रामीण महिलाओं में उत्साह और समर्थन देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *