Home » दिल्ली » लव कुश रामलीला में केवट बने शंकर साहनी ने मधुर अंदाज में गाया भजन

लव कुश रामलीला में केवट बने शंकर साहनी ने मधुर अंदाज में गाया भजन

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
138 Views

देश-विदेश में ख्याति प्राप्त लव कुश रामलीला कमेटी, लालकिला मैदान दिल्ली ने इस वर्ष भी अपनी भव्य प्रस्तुति के साथ रामभक्तों का दिल जीत लिया। कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने बताया कि लीला मंच पर प्रसिद्ध सिंगर और बालिवुड स्टार शंकर साहनी ने केवट का अभिनय करते हुए अपनी मधुर आवाज में भजन गाया, “चीटी के घर आज भगवान आ गये हैं, मेरी छोटी सी नईया में श्रीराम आ गये हैं।”

लीला ग्राउंड में उपस्थित रामभक्तों ने शंकर साहनी के गाए इस भजन पर खूब तालियां बजाईं और “जय श्रीराम, जय श्रीराम” का उद्घोष किया। उनका मनमोहक अंदाज सबको भा गया, जिससे वातावरण भक्ति में सराबोर हो गया।

कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि आज की लीला में गंगा तट पर केवट द्वारा चरण धोकर श्रीराम को नाव में बिठाने का दृश्य, दशरथ मरण, अयोध्या नगरी में भरत-शत्रुघन का ननिहाल से लौटना, भरत और कैकयी का संवाद, भरत द्वारा कौशल्या भवन में माता से क्षमा याचना, वशिष्ठ जी का भरत को समझाना और चित्रकुट में राम-भरत मिलाप का मंचन हुआ। इस अवसर पर फिल्म “मुंजया” के स्टार अमित वर्मा भी उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया।

लीला के समाप्त होने के बाद, कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल, चैयरमैन पवन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभूषण जैन, सौरव गुप्ता, संदीप भूटानी, कोषाध्यक्ष अंकुर गोयल, और लीला मंत्री प्रवीण सिंहल सहित सभी पदाधिकारियों ने आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया। इसके बाद प्रभु श्रीराम की आरती और चरण वंदना के साथ लीला का भव्य समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *