Home » संभल » UP Breaking News: संभल हिंसा का विदेशी कनेक्शन, पाकिस्तान और USA से जुड़ सकते हैं तार

UP Breaking News: संभल हिंसा का विदेशी कनेक्शन, पाकिस्तान और USA से जुड़ सकते हैं तार

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
171 Views

संभल: यूपी के संभल में हुई हिंसा के बाद अब पूरा बवाल पाकिस्तान और USA से जुड़े कारतूसों से जुड़ता नजर आ रहा है। तीन दिन पहले चलाए गए सर्च अभियान में पुलिस ने हिंसा वाली जगह से पाकिस्तान और अमेरिका के बने कारतूस बरामद किए थे। वहीं, गुरुवार को तीसरे दिन चलाए गए सर्च अभियान में पुलिस और फॉरेंसिक टीम को बड़ी सफलता मिली। इस दौरान चार कारतूस बरामद किए गए, जिनमें एक कारतूस USA का बताया जा रहा है।

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि उपद्रवियों द्वारा जिन सड़कों और गलियों में पथराव और फायरिंग की गई थी, वहां नगरपालिका की मदद से सफाई का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस को साक्ष्य एकत्रित करने में मदद मिल रही है। एसपी ने बताया कि आज 7.65 मिमी के दो खोखे (फायर) कारतूस और 2 12 बोर के कारतूस मिले हैं, जिन पर ‘मेड इन यूएसए’ लिखा हुआ है। इससे पहले पाकिस्तान आर्मी फैक्ट्री के साथ जुड़े विदेशी कारतूस भी मिले थे। अब तक कुल 10 विदेशी कारतूस बरामद हो चुके हैं, जो भारत में प्रतिबंधित हैं।

एसपी ने कहा कि भारत में कोई भी सुरक्षा एजेंसी ऐसे विदेशी कारतूसों का इस्तेमाल नहीं करती है। फॉरेंसिक टीम ने बैलिस्टिक विशेषज्ञों से राय ली है, और इन साक्ष्यों को पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा, इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान 7.62 मिमी के एक खोखे और दो 12 बोर के मिस फायर कारतूस भी बरामद किए हैं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हिंसा की जगह पर और अन्य इलाके में सर्च अभियान जारी है, ताकि और भी महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए जा सकें।

संभल में हिंसा के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने विशेष तैयारी की है। इस दिन बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी भी है, लिहाजा सुरक्षा और शांति की व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों ने नगर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। डीआईजी मुनिराज जी, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई, और जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह पेंसिया सहित अन्य पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया।

संभल के बवाल वाले इलाकों में ज्यादातर लोग अपने घरों को छोड़कर भाग गए हैं। कई घरों के दरवाजों पर ताले लटके हुए हैं, और गलियां सूनसान पड़ी हैं। पुलिस ने इन इलाकों का जायजा लिया और पाया कि अधिकांश घरों के लोग फरार हो चुके हैं, जिनके खिलाफ हिंसा में शामिल होने के आरोप हैं। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र और सीओ अनुज चौधरी ने भी जामा मस्जिद के आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया, जहां घरों पर ताले लगे मिले।

24 नवंबर को जामा मस्जिद के आसपास और नखासा तिराहे, हिन्दूपुरा खेड़ा में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने 7 FIR दर्ज की थी और 2750 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अब तक पुलिस ने 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई थी और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *