Home » देश विदेश » Pilibhit News: ऊधमसिंह नगर जिले के धार्मिक स्थल पर गए थे आतंकी, दौड़कर पकड़ा, भेजा जेल

Pilibhit News: ऊधमसिंह नगर जिले के धार्मिक स्थल पर गए थे आतंकी, दौड़कर पकड़ा, भेजा जेल  

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
197 Views

खबर जनपद पीलीभीत से है जहां पूरनपुर एनकाउंटर में मारे गए तीन खालिस्तानियों के बाद पुलिस की 12 टीमें और एटीएस और एनआईए की टीम में लगातार छानबीन में जुटी हुई है। वही आपको बता दें कि इंग्लैंड में बैठे कुलबीर सिंह सिद्धू ने आतंकियों के ठहरने के लिए गजरौला के रहने वाले जयपाल उर्फ सनी को इंटरनेट कॉल के जरिए पूरनपुर में ठहरने की व्यवस्था को फोन किया। वहीं जसपाल उर्फ सनी ने तीनों आतंकवादियों को पूरनपुर के हरजी होटल में कमरा नंबर 105 में ठहराया।

पुलिस ने किया एनकाउंटर

आतंकियों ने होटल में 25 घंटे का बिताया पूरनपुर के हरजी होटल से निकलने के बाद तीनों आतंकवादी उधम सिंह नगर एक धार्मिक स्थल पर गए। जहां उन्होंने रुकने की व्यवस्था करने का प्रयास किया लेकिन जब रुकने की व्यवस्था नहीं हो पाई तो वापस पूरनपुर आ गए। वहीं भाई पंजाब पुलिस लोकेशन ट्रेस करती हुई उनके पीछे पहुंच गई इसी दौरान उनकी मुठभेड़ पुलिस से हुई और पुलिस ने एनकाउंटर में आतंकवादियों को मार गिराया। होटल में ठहरने वाले आरोपी जयपाल उर्फ सोनू गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

10 लाख की मांगी रंगदारी

एक साल से पीलीभीत से जुड़ा है सिद्धू का नेटवर्क घुँघचाई थाना क्षेत्र के रहने बाले आइलेटस संचाल से लंदन में बैठे सिद्धू ने व्हाट्सएप काल के जरिये 10 लाख की रंगदारी भी मांगी जिसकी सूचना थाने गयी थी। पुलिस इस एनकाउंटर की घटना से जुड़े हर तत्व को खंगालने का प्रयास कर रही है।

जहां एक ओर पुलिस प्रशासन हर कड़ी को खंगालता नजर आ रहा है वहीं दूसरी ओर खालिस्तानियों के समर्थन में एक युवक ने सोशल मीडिया पर असल लहराते हुए एक फोटो भी अपलोड कर दिया जो माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है हालांकि इस मामले में भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश जारी है जो कि पीलीभीत सेट एक गांव का बताया जा रहा है रहने वाला युवक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *