पीलीभीत: पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस की साझा कार्रवाई में मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकियों के शवों का मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया। यह मुठभेड़ सोमवार रात को हुई थी, जिसमें तीनों आतंकियों की मौत हो गई। पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि जसनप्रीत सिंह को एक गोली लगी, गुरविंदर को तीन गोलियां लगीं और वरिंदर को दो गोलियां लगीं। जसनप्रीत की गोली शरीर के अंदर से निकली, जबकि अन्य दोनों आतंकियों के शरीर में गोली आरपार हो गई थी।
पोस्टमार्टम हाउस पर भारी पुलिस बल तैनात था, और पंजाब एवं यूपी पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पोस्टमार्टम का कार्य करीब दोपहर 2:30 बजे शुरू हुआ और देर शाम तक चला। पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने शवों को अपने कब्जे में लिया और उनके परिजनों के हवाले किया।
पुलिस ने पहले सोमवार रात को पोस्टमार्टम कराने की कोशिश की, लेकिन डीएम संजय कुमार ने परिजनों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को सुबह 11 बजे से पोस्टमार्टम करने की अनुमति दी। दो चिकित्सकों के पैनल ने इस प्रक्रिया को पूरा किया, जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई।
मृतक आतंकियों के परिजन ने कहा कि उनके बेटे कभी भी हिंसा में शामिल नहीं रहे। उनका दावा था कि अचानक हुई मुठभेड़ और उसके परिणाम ने उन्हें स्तब्ध कर दिया।