Home » उत्तर प्रदेश » Bulandshahr News:स्याना में एसडीएम ने किसानों को किया जागरूक एसडीएम बोले-पराली न जलाएं किसान प्रशासन कर रहा निगरानी

यूपी के शिकारपुर धूमधाम से निकाली मां काली की शोभायात्रा

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
31 Views

यूपी में शिकारपुर नवरात्रि के पावन पर्व पर सोमवार को गांव खखूडा में परंपरागत मां काली की शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर मां काली की शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया। शोभायात्रा के दौरान उपस्थित ग्रामीण भक्ति संगीत पर झूमते और नृत्य करते नजर आए।

पंचम नवरात्र के अवसर पर आयोजित इस शोभायात्रा का शुभारंभ बॉबी शर्मा और भाजपा नेता विनय पंडित ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके और पूजा-अर्चना कर किया। इस दौरान गांव में भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे, जो इस धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा बनने आए थे।

कार्यक्रम के अध्यक्ष बॉबी शर्मा ने बताया कि नवरात्र के पंचमी के दिन गांव में मां काली की शोभायात्रा का आयोजन एक महत्वपूर्ण परंपरा है। इस आयोजन से पूर्व रामचरितमानस का पाठ भी कराया जाता है, जो क्षेत्र के लोगों के बीच एकजुटता और भक्ति का संदेश फैलाता है।

गांव के युवाओं और बुजुर्गों की प्रेरणा से आयोजित इस मेले में ग्रामीणों ने मां काली की पूजा-अर्चना के बाद तलवार से फल और गोला भी काटा, जो कि इस अवसर का एक विशेष हिस्सा रहा। शोभायात्रा में आसपास के गांवों के युवाओं ने भी हिस्सा लिया। भक्ति संगीत की धुन पर युवा और बुजुर्ग सभी ने नृत्य किया, जिससे वातावरण में भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा।

इस अवसर पर मनोज शर्मा, सतवीर शर्मा, मुकेश शर्मा, राकेश शर्मा, पपिल कुमार, सिंटू, मोनू रावत, उपेंद्र शर्मा, साहिल, जीतेन्द्र शर्मा, अमन, मूला, विवेक पंडित, हपुआ ठेकेदार, कुलदीप, सागर, आयुष तोमर, पवन रावत, सुनील चौधरी और नवीन रावत सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *