Home » उत्तर प्रदेश » Bulandshahr News:स्याना में एसडीएम ने किसानों को किया जागरूक एसडीएम बोले-पराली न जलाएं किसान प्रशासन कर रहा निगरानी

अफवाहों से बचें, शांति से मनाएं त्योहारडीएम-एसएसपी ने की बैठक मौलाना ने पत्थरबाजी को बताया शर्मनाक

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
31 Views

 

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहरमें शनिवार को कोतवाली में डीएम और एसएसपी की अध्यक्षता में एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डीएम ने नगरवासियों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति व्यवस्था बनाए रखें।

उन्होंने कहा कि नगर में चल रही रामलीला और आगामी त्योहारों को भाईचारे के साथ मनाने की आवश्यकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

www.bharat-live.com वेबसाइट को लोग ऑन करें 

बैठक में मौलाना आरिफ कासमी ने हाल ही में हुई पत्थरबाजी की घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि इससे नगर का माहौल बिगड़ता है। उन्होंने शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

 

वहीं, पालिका अध्यक्ष डॉ. प्रदीप दीक्षित ने भी कहा कि नगर का माहौल बिगड़ा है और उन आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे त्योहारों को भाईचारे के साथ मनाएं और शांति व्यवस्था बनाए रखें। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष पिंकी बोहरा, अरविंद दीक्षित, मोहित गोयल, मौलाना आरिफ कासमी, इदरीस, डॉक्टर मिक्की, पवन जैन, बृजभूषण, प्रेम राणा, रविंद्र शर्मा, रफुद्दीन पहलवान, मोहित सैनी, प्रदीप शर्मा, राहुल सैनी, मोहन सैनी, राजू सैनी, असलम एडवोकेट, जतन प्रधान, संजय बंसल, गगन शर्मा, नवीन गुप्ता, जनरल गाजी, शकील गाजी, बल्लू अंसारी, मोहम्मद आस्किन अब्दुल वाली आदि नगर के सैकड़ों के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *