Home » उत्तर प्रदेश » Bulandshahr News:स्याना में एसडीएम ने किसानों को किया जागरूक एसडीएम बोले-पराली न जलाएं किसान प्रशासन कर रहा निगरानी

महाकुम्भ-2025 की ऐतिहासिक सफलता के लिए सहयोग की अपील: जयवीर सिंह

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
22 Views

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने महाकुम्भ-2025 के आयोजन को ऐतिहासिक और वैश्विक स्तर का बनाने के लिए केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को पत्र लिखा है।

पत्र में मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि महाकुम्भ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक किया जाएगा। इस महा धार्मिक समागम में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ को अलौकिक और यादगार बनाने के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है।

जयवीर सिंह ने पत्र में उल्लेख किया कि इस महाकुम्भ के दौरान विदेशों में स्थित हिंदू बाहुल्य देशों से भी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया जा रहा है। इसके लिए भारत स्थित विदेशी राजदूतों को भी निमंत्रण भेजा गया है, ताकि वे अपने देश के श्रद्धालुओं को भारतीय संस्कृति और अध्यात्म का अनुभव करने के लिए प्रेरित कर सकें।

मंत्री ने अनुरोध किया कि महाकुम्भ को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए वह स्वयं विदेशों में स्थित राजदूतों और उच्चायुक्तों से आग्रह करें। इस मेले की महत्ता और भव्यता को देखते हुए यह जरूरी है कि महाकुम्भ सांस्कृतिक और अध्यात्मिक प्रचार-प्रसार के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय मंच बन सके।

उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली स्थित राजदूतों को इस संबंध में पत्र भेजा जा चुका है। इस पत्र के माध्यम से महाकुम्भ की महत्ता और महत्व को रेखांकित करते हुए सहयोग की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *