269 Views
ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस ने एक फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाने और लोन दिलवाने वाले गैंग की एक वांछित महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस ने धोखाधड़ी के मामलों में तेजी लाते हुए की।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला, नेहा कुमारी, अपने गैंग के साथ मिलकर बैंकों में फर्जी अकाउंट खुलवाने और लोन करवाने में सक्रिय थी। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राहकों के नाम, पते और मोबाइल नंबरों में बदलाव करके फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार किए। इसके बाद उसने एचडीएफसी बैंक के लिए क्रेडिट कार्ड और लोन की प्रक्रिया में मदद की, जिसके बदले में उसे कमीशन मिलता था।
गौरतलब है कि नेहा कुमारी के पति, विशाल चन्द्र सुमन, को पुलिस ने एक दिन पहले गिरफ्तार किया था। यह गैंग एक साथी की हत्या में भी शामिल था, जो 7 अक्टूबर को पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद में मारा गया था। पुलिस जब इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी थी, तभी उन्हें इस फर्जी क्रेडिट कार्ड और लोन रैकेट का पता चला।
थाना दादरी के अधिकारियों ने बताया कि नेहा कुमारी का गैंग आधार कार्ड में रेंट एग्रीमेंट के आधार पर जानकारियों में फेरबदल करता था। इसके बाद वे मैफर्स फैशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की पे स्लिप के आधार पर बैंक में लोन और क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते थे। पुलिस ने बताया कि नेहा की गिरफ्तारी से इस गैंग का भंडाफोड़ होना संभव हो पाया है।
पुलिस अब इस गैंग के अन्य सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में भी काम कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार के फर्जीवाड़े के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाएंगे ताकि ऐसे रैकेट्स का प्रभावी तरीके से मुकाबला किया जा सके।