बुलंदशहर: जनपद न्यायालय बुलंदशहर में नवनिर्मित परिवार न्यायालय भवन का ई-लोकार्पण विधिवत रूप से संपन्न हुआ। यह विशेष अवसर न्यायमूर्ति जे. जे. मुनीर, प्रशासनिक न्यायाधीश बुलंदशहर, और उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायाधीश ने अपनी धर्मपत्नी एसए मुनीर के साथ हवन-पूजन करके और फीता काटकर मनाया।
इस नए भवन में कुल 4 न्यायालय कक्ष हैं, जो न्यायिक कार्यों के सुचारु संचालन में सहायक होंगे। इसके अलावा, दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए भवन में रैंप और प्रसाधन की व्यवस्था की गई है। शिशुओं के लिए भी विशेष शिशुगृह की सुविधा मौजूद है, जिससे कि परिवार के सभी सदस्य बिना किसी परेशानी के न्यायालय का उपयोग कर सकें।
लोकार्पण समारोह में न्यायमूर्ति अरूण भंसाली, मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता, अध्यक्ष अवस्थापना समिति, वरिष्ठ न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर न्यायिक प्रशासन के कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख सचिव न्याय एवं विधि परामर्शी विनोद सिंह रावत, जनपद न्यायाधीश मंजीत सिंह श्यौराण, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय महेन्द्र सिंह, और अन्य न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे।
सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिशन कुमार और सचिव देवेन्द्र कुमार शर्मा, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा और सचिव पवन कुमार भी इस समारोह में शामिल हुए। कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक रंजीत कुमार ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।