Home » संभल » UP Breaking News: सपा सांसद जियाउर्रहमान पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज, धमकी देने का भी आरोप

UP Breaking News: सपा सांसद जियाउर्रहमान पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज, धमकी देने का भी आरोप

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
170 Views

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है। बिजली विभाग द्वारा सांसद के घर की छापेमारी के बाद यह कार्रवाई की गई है, जिसमें बिजली चोरी के सबूत मिले हैं। इसके साथ ही, सांसद के सहयोगियों पर विभाग के अधिकारियों को धमकाने का आरोप भी लगा है।

बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, 19 दिसम्बर को सुबह 7:30 बजे जियाउर्रहमान बर्क के घर की जांच की गई। विभाग ने बताया कि उनकी 2 किलोवाट की घरेलू कनेक्शन पर जांच के दौरान कुल विद्युत भार 16480 वाट पाया गया। इसके बाद, मीटर की एमआरआई रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ कि मीटर को बाईपास करके अवैध रूप से विद्युत का उपयोग किया जा रहा था, जिसे बिजली चोरी माना गया। इसके आधार पर, बिजली विभाग ने सपा सांसद के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

विभाग की तहरीर में यह भी बताया गया कि सांसद के पिता ने अधिकारियों को धमकाया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सपा सांसद के पिता के खिलाफ भी धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई जाएगी, जहां उन्होंने अधिकारियों को ‘देख लेने’ की बात कही थी। एसपी श्रीश चंद्र ने जानकारी दी कि बिजली विभाग की टीम को धमकी दिए जाने के मामले में तहरीर प्राप्त की जा रही है और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

बिजली विभाग ने तीन दिन पहले सांसद के घर पर स्मार्ट मीटर लगवाए थे। इसके बाद विभाग की टीम यह जांचने आई थी कि इन तीन दिनों में कितनी यूनिट बिजली का उपभोग हुआ है और कौन से उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह मामला उस समय सामने आया जब बिजली विभाग की टीम जियाउर्रहमान के दीपासराय स्थित घर पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची। जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई, जिससे सांसद के खिलाफ बिजली चोरी के आरोपों को लेकर राजनीति गरमा गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *