बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बाइक सवार युवक की लूट के बाद हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान विनोद के रूप में हुई है, जो बाजार से रिफाइंड लेने निकला था। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है।
विनोद के परिवार का दावा है कि वह बाजार में खरीददारी के लिए कैश लेकर निकला था, लेकिन उसके बाद उसकी लाश डिप्टीगंज चौकी के दक्ष गार्डन के पास पाई गई। मौके पर उसकी बाइक, पर्स और कैश गायब मिले, जिससे परिजनों ने लूट के बाद हत्या की आशंका जताई है।
विनोद इलना गांव का निवासी था और अपनी पत्नी के साथ बराल में रहकर चाय की दुकानों पर मट्ठी सप्लाई करने का काम करता था। मृतक के परिवार ने हत्या का आरोप लूट के बाद हत्या पर लगाया है।
फोरेंसिक जांच टीम ने मौके से कई साक्ष्य इकट्ठा किए हैं, जिनसे घटना की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की जा रही है।