यूपी के बुलंदशहर में पावर कॉर्पोरेशन के एक एसडीओ कृष्णा कौशिक को घूस लेते हुए कैमरे में कैद किया गया है। यह घटना सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में हुई, जहां एसडीओ एक डॉक्टर से 5 किलोवाट का कनेक्शन देने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की घूस मांग रहा था।
डॉक्टर ने बताया कि वह पिछले एक महीने से एसडीओ के दफ्तर और उसके घर के चक्कर काट रहा था, लेकिन एसडीओ ने उसकी किसी भी बात को अनसुना कर दिया। आखिरकार, डॉक्टर ने खुफिया कैमरे के माध्यम से एसडीओ की गतिविधियों का रिकॉर्ड करने का निर्णय लिया। वीडियो में एसडीओ ने घूस मांगते हुए साफ-साफ बात की। डॉक्टर ने जब एसडीओ को नहीं माना, तो उसने 50 हजार रुपए बतौर एडवांस दिए। इसके बाद एसडीओ ने उसे कनेक्शन लगवाने का आश्वासन दिया।
डॉक्टर ने पूरी घटना की जानकारी सिकंदराबाद के एक्सईएन विनय कुमार और चीफ इंजीनियर राजीव कुमार को दी। इन अधिकारियों ने तुरंत डॉक्टर को कनेक्शन आवंटित करने के निर्देश दिए और एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद चीफ इंजीनियर ने एसडीओ के निलंबन की संस्तुति एमडी मेरठ ईशा दुहन से की।
इस मामले के सामने आने के बाद सिकंदराबाद के विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने भी कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, “योगी सरकार में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। भाजपा सरकार में किसी को भी रिश्वत देने की कोई जरूरत नहीं है। हमारी सरकार ईमानदारी की सरकार है।”
पीवीवीएनएल की MD ईशा दुहन ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए बताया कि एसडीओ के खिलाफ विभागीय जांच के साथ-साथ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।