बुलंदशहर के बुगरासी कस्बे में बच्ची के दिनदहाड़े अपहरण की खबर से सनसनी फैल गई। परिजनों ने दावा किया कि फिल्मी अंदाज में बदमाश बाइक पर बच्ची को लेकर फरार हो गए और फिर उसे 5 किलोमीटर दूर स्याना मार्ग पर छोड़कर भाग गए। इस खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, लेकिन पुलिस जांच में यह मामला फर्जी निकला।
सीसीटीवी से खुली सच्चाई पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि बच्ची का कोई अपहरण नहीं हुआ था। सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि बच्ची घर से थोड़ी दूर खेलती हुई पाई गई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है। वहीं, वायरल हुई बाइक सवार युवकों की तस्वीरों का इस घटना से कोई संबंध नहीं है।
घटना के बाद परिजनों ने लिखित बयान में स्वीकार किया कि कोई घटना नहीं घटी है। हालांकि, शुरू में परिजनों ने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाह फैलाने से बचें और किसी भी घटना की सच्चाई की जांच करें।