126 Views
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव इमलिया के निकट तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा बिहार के जिला गोपालगंज के थाना भोरे के वनकला जागीरदारी निवासी राकेश कुमार के साथ हुआ। गंभीर रूप से घायल राकेश को अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली देहात में बिहार के गोपालगंज जिले के थाना भोरे क्षेत्र के निवासी प्रभु कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका भाई राकेश इमलिया गांव में गैस पाइप लाइन पर काम करता था। रविवार को राकेश इमलिया मार्ग पर पैदल जा रहा था, तभी तेज रफ्तार बाइक आई। बाइक पर चार लोग सवार थे। बाइक ने राकेश को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद राकेश को अस्पताल भेजा गया। हालांकि, चिकित्सकों ने अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया। बाइक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
देहात पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि दुर्घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।