Home » देश विदेश » Swachchta karmiyo ka kiya samman

BULANDSHAHR BREAKING NEWS: सत्संग भवन दुष्कर्म मामले में नया मोड़: पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म; दो लड़कियों से सेवादार ने की थी दरिंदगी*

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
178 Views

 

UP:बच्ची के गर्भवती होने पर उसे बीते दिनों जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, अब उसने एक बच्ची को जन्म दिया है। परिजन नवजात के भविष्य को लेकर परेशान हैं।

बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव चांदपुर पूठी में राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम के सेवादार पर दो नाबालिग किशोरियों के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। गर्भवती हुई इनमें से एक नाबालिग किशोरी ने गत 13 नवंबर को एक बच्ची को जन्म दिया है। वहीं, बच्ची को जन्म देने वाली नाबालिग व नवजात के भविष्य की चिंता भी परिजनों को सताने लगी है।

आश्रम के सेवादार मोहनलाल पर दोनों किशोरियों को नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा था। एक किशोरी के गर्भवती होने पर जब परिजनों ने जांच पड़ताल की तो यह मामला खुल सका। आरोपी किशोरियों को कभी बिस्किट देने के बहाने, तो कभी साइकिल चलाने के बहाने आश्रम में बुलाता था। नशीले पदार्थ खिलाने के बाद आरोपी उनके साथ दुष्कर्म जैसे घिनौने काम को अंजाम देता था।

आश्रम में दो कमरे बने हुए हैं। इन्हीं कमरों में से एक में अभियुक्त इस घिनौने काम को अंजाम देता था। बच्ची के गर्भवती होने पर उसे बीते दिनों जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, अब उसने एक बच्ची को जन्म दिया है। दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों ने बताया कि नन्ही जन्मी बच्ची का भविष्य क्या होगा यह सोचकर ही वह काफी परेशान हैं। उनकी मासूम बेटी का तो जीवन ही बर्बाद हो गया है।

चिकित्सकों की देखरेख में नवजात: सीएमओ

सीएमओ डॉ. विनय कुमार सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय कमेटी ने किशोरी के स्वास्थ्य को लेकर परीक्षण किया। कमेटी की रिपोर्ट के बाद किशोरी को लखनऊ पीजीआइ भेजा गया। राज्य स्तरीय कमेटी ने चेकअप कर गर्भपात कराने या प्रसव कराने का विचार किया। जांच में किशोरी 28 माह की गर्भवती मिली। लखनऊ से 10 नवंबर को किशोरी वापस जिला महिला अस्पताल लाई गई। यहां चेकअप और निगरानी के लिए जिला महिला अस्पताल की तीन महिला चिकित्सकों का पैनल बनाया है। 13 नवंबर को किशोरी ने ऑपरेशन से नवजात को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा को चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है। नवजात को जन्म देने वाली मां भी अभी नाबालिग है।

केयरटेकर ने लगाया जाली तोड़ने का आरोप

आश्रम के केयरटेकर ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात लोगों पर आश्रम की जाली तोड़ने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव चांदपुर पूठी स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास के केयरटेकर जैनेन्द्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार को अज्ञात लोगों ने राधा स्वामी सत्संग व्यास में लगी सीमेंट की जालियों को तोड़कर आश्रम को क्षति पहुंचाई है। सीओ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *