Home » बुलंदशहर » UP Bulandshahr News: बुलंदशहर एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचारी दरोगा गिरफ्तार

BULANDSHAHAR:इध्या फ्लोर मिल के आटे में मिली सेलखड़ी, गेहूं और चावल में कीड़े

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
260 Views

बुलंदशहर। इध्या फूड इंडिया फ्लोर मिल से लिए गए आटा, गेहूं और चावल का नमूना जांच में असुरक्षित पाया गया है। जांच रिपोर्ट के मुताबिक आटे में सेलखड़ी और गेहूं व चावल में कीड़े पाए गए हैं। लाल तालाब स्थित मंडी से लिए गए पनीर के दो नमूने भी असुरक्षित पाए गए हैं। कुल 31 खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच में छह असुरक्षित व 15 अधोमानक पाए गए हैं।

 

नौ जनवरी 2025 को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने स्याना के गांव बरौली वासुदेवपुर स्थित फ्लोर मिल इध्या फूड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर कार्रवाई की थी। फ्लोर मिल परिसर से 176 कट्टे सेलखड़ी बरामद हुई थी।

 

मौके पर जांच के दौरान पाया था कि सेलखड़ी को आटे में मिलाकर ध्रुव चक्की फ्रेश आटा के नाम से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में आपूर्ति की जा रही थी। टीम ने मौके से सेलखड़ी, आटा, गेहूं और चावल के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे थे। सेलखड़ी को सील कर दिया था।

 

अब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को प्रयोगशाला में हुई नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जांच के दौरान सामने आया

 

09 जनवरी 2025 को टीम ने लिए थे नमूने

 

है कि गेहूं और चावल में कीड़े पड़े थे। आटे में सेलखड़ी मिली है। मौके से लिए गए सभी नमूने मानव स्वास्थ्य के मानकों के मुताबिक असुरक्षित पाए गए हैं। अधिकारियों ने मिल संचालक के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए कोर्ट में वाद दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 

पनीर में मिला रिफाइंड दो माह पहले नगर की लाल तालाब सब्जी मंडी स्थित दुकानों से लिए गए पनीर के दो नमूने जांच में असुरक्षित पाए गए हैं। जांच के दौरान नमूनों में रिफाइंड की पुष्टि हुई है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने अब इनके खिलाफ नोटिस जारी किया है। पूर्व में भी इन व्यापारियों के नमूने जांच में असुरक्षित पाए गए थे। अब इनके लाइसेंस रद करने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *