नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले, भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच सियासी जंग तेज हो गई है। भाजपा ने हाल ही में दिल्ली सरकार के खिलाफ एक आरोप पत्र जारी किया था, जिसके बाद AAP ने जोरदार पलटवार किया है। आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी के आरोपों को निराधार बताते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ‘गारंटी मैन’ करार दिया है।
प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के पास कोई ठोस मुद्दे नहीं हैं और उनकी सारी रणनीतियाँ अरविंद केजरीवाल पर व्यक्तिगत हमले करने तक सीमित हैं। उन्होंने कहा, “सबको पता है कि अरविंद केजरीवाल को झूठे आरोपों में फंसा कर जेल भेजा गया था, लेकिन वो हमेशा सत्य के साथ खड़े रहे। अरविंद केजरीवाल हर बार जनता से किए गए वादों को पूरा करते हैं, और यही कारण है कि उन्हें ‘गारंटी मैन’ कहा जाता है।”