Home » उत्तर प्रदेश » BULANDSHAHR BREAKING NEWS: बुलंदशहर धुंध और सफेद कोहरे की चादर में ढका एनसीआर

बिहार समाचार: राजद पार्टी के तेजस्वी यादव ने भाजपा, ईडी और सीबीआई, आप अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
22 Views

Bihar News : RJD party Tejashwi Yadav targeted BJP, ED and CBI, aap arvind Kejriwal

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दौरान दरभंगा पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा और जांच एजेंसी पर हमला किया। उन्होंने यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत देने पर प्रतिक्रिया देने के दौरान दी। उन्होंने कहा कि यह भाजपा का तरीका है कि विपक्ष के नेताओं को फंसाओ, डराओ और उनको जेल भेजो। कोर्ट ने महत्चपूर्ण फैसला लेते हुए उनको जमानत दिया है, जिसका हम स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी और परिवार के लोगों को बधाई देता हूं। 

Trending Videos

भाजपा पर कसा तंज 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर साजिश के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जो कि भाजपा का तरीका है कि विपक्ष के नेताओ को फंसाओ डराओ और उनको जेल भेजो। कोर्ट ने महत्चपूर्ण फैसला लेते हुए उनको जमानत दिया  है, जिसका हम स्वागत करते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि कोर्ट का जो ऑब्जरवेसन है, कोर्ट एजेंसियों को कड़े से कड़े शब्दों में फटकार लगा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कई बार एजेंसियों को फटकार लगाई है, जिससे केंद्र की सरकार की किरकिरी हुई है। अगर कोर्ट के ऑब्जेरबेसन को देखा जाय तो साफ पता चलता है कि जितने भी सरकारी एजेंसी हैं, ईडी, सीबीआई भाजपा जो लिस्ट उन्हें मुहैया कराती है उसी लिस्ट के आधार पर यह एजेंसियां काम करती हैं। हम तो चाहते हैं कि साफ-सुथरा जांच हो लेकिन हमलोगों ने यह भी देखा है कि जो दूसरे पार्टी में रहते हैं उन्हें एजेंसी शमन कर चार्जसीट करती है और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लेती है। फिर अगले ही दिन वह व्यक्ति अगर भाजपा में शामिल हो जाता है तो चार्जसीट से उनका नाम ही गायब हो जाता है। कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल के जमानत के मामले में कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए फैसला सुनाया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अनंत सिंह के मुलाक़ात पर किया हमला 

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की मुलाकात पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह का नाम लिए बगैर    सोशल मीडिया पर के सहारे तंज कसते हुए कहा कि ‘जिस कथित अपराधी को पुलिस ने घर में AK-47 रखवाने के जुर्म में गिरफ्तार किया था, तीन-चार दिन पहले उसी से मिलने मुख्यमंत्री उसके घर गए थे। उन्होंने आगे लिखा है कि ‘बीते दिनों छपरा के मढ़ौरा में ईंट उद्योग फैक्ट्री में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ था। इस मामले में जेडीयू के जिला महासचिव अखिलेश कुशवाहा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही नालंदा में भी पुलिस ने जुआ खेलते 14 लोगों को गिरफ्तार किया था। मौके से शराब की खेप भी मिली थी। गिरफ्तार होने वालों में जनता दल यूनाइटेड का प्रखंड अध्यक्ष भी शामिल था। 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *