Home » देश विदेश » बाबा साहब का अपमान भाजपा की नकारात्मक मानसिकता का चरम बिंदु: अखिलेश यादव

बाबा साहब का अपमान भाजपा की नकारात्मक मानसिकता का चरम बिंदु: अखिलेश यादव

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
63 Views

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच बयानों का सिलसिला तेज हो गया है। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस टिप्पणी को भाजपा की नकारात्मक मानसिकता का चरम बिंदु करार दिया है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने बयान में लिखा, “जिनका मन ‘विद्वेष’ से भरा है, वो ‘देश’ क्या चलाएंगे। आज जो हुआ वो सिर्फ बाबासाहेब का ही नहीं, उनके दिये संविधान का भी अपमान है। यह भाजपा की नकारात्मक मानसिकता का एक और चरम बिंदु है। देश ने आज जान लिया है कि भाजपाइयों के मन में बाबासाहेब को लेकर कितनी कटुता भरी है। भाजपाई बाबासाहेब के बनाये संविधान को अपना सबसे बड़ा विरोधी मानते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वे गरीब, वंचित और दमित वर्ग का शोषण कर, उनके ऊपर अपना प्रभुत्व कायम करना चाहते हैं, और संविधान उनके इस शोषण के खिलाफ खड़ा है। घोर निंदनीय! घोर चिंतनीय! घोर आपत्तिजनक! जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।”

अखिलेश यादव ने इस बयान से यह स्पष्ट किया कि भाजपा का रवैया बाबा साहेब के योगदान और उनके द्वारा रचित संविधान को लेकर बेहद नकारात्मक है, जो समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा करता है। उनका मानना है कि भाजपा की सोच संविधान के खिलाफ है, क्योंकि यह संविधान उनके शोषण की राजनीति के रास्ते में रुकावट डालता है।

इस मामले को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को बयान दिया और कहा, “बीआर अंबेडकर हमारे लिए पूजनीय हैं। कांग्रेस पार्टी और उसके कुछ सहयोगियों ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कल राज्यसभा में दिए गए भाषण की एक छोटी क्लिप निकाली है और उसे तोड़-मरोड़ कर वायरल कर दिया है। गृह मंत्री ने कल बहुत स्पष्ट रूप से बोला था कि बाबा साहेब अंबेडकर के जीवित रहते कांग्रेस पार्टी ने किस प्रकार उनका तिरस्कार और अपमान किया था। मैं कांग्रेस पार्टी की नौटंकी की निंदा करता हूं।”

गौरतलब है कि मंगलवार को राज्यसभा में संविधान के 75 साल पूरे होने पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, “आजकल अंबेडकर का नाम लेना एक फैशन बन गया है। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। सौ बार और नाम लीजिए, लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि आपके मन में उनके लिए क्या भावना है?” अमित शाह के इस बयान को लेकर बुधवार को सदन में हंगामा मच गया। कांग्रेस पार्टी सहित तमाम विपक्ष के नेताओं ने अमित शाह पर बीआर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया और उनसे माफी की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *