{“_id”:”66e4194b6494f914fb082df7″,”slug”:”trump-ally-spreads-racist-stink-says-white-house-will-smell-like-curry-if-harris-wins-2024-09-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”US: ट्रंप की सहयोगी लूमर का कमला हैरिस पर तंज, कहा- वे राष्ट्रपति बनीं तो व्हाइट हाउस में आएगी करी जैसी गंध”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस
– फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सहयोगी लौरा लूमर ने उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस पर तंज कसा है। लूमर ने कमला हैरिस की भारतीय विरासत का मजाक उड़ाते हुए कहा कि अगर वह राष्ट्रपति बन गईं तो व्हाइट हाउस में करी जैसी गंध आएगी। लूमर की इस टिप्प्णी की व्हाइट हाउस और कई समर्थकों ने निंदा की है।
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हुई बहस में रिपब्लिकन उम्मीदवार हैरिस को आगे निकलता देख ट्रंप की सहयोगी लूमर ने कहा कि यदि उपराष्ट्रपति चुनाव जीत जाती हैं तो व्हाइट हाउस में करी की तरह महक आएगी। व्हाइट हाउस के भाषणों को कॉल सेंटर के माध्यम से सुविधाजनक बनाया जाएगा। साथ ही लोग केवल ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दे पाएंगे। लूमर ने राष्ट्रीय दादा-दादी दिवस पर हैरिस की ओर से पोस्ट की गई एक तस्वीर पर टिप्पणी की।
लूमर की टिप्पणी को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने घृणित बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी नेता को इस तरह की कुरूपता फैलाने वाले व्यक्ति के साथ कभी नहीं जुड़ना चाहिए। यह एक नस्लवादी जहर है। हमें घृणित बयानबाजी की निंदा करनी चाहिए। यह देश के ताने-बाने का हिस्सा नहीं होना चाहिए। इससे आपके राजनीतिक विचारों पर कोई फर्क नहीं पड़ता, आपको खड़ा होना चाहिए और निंदा करनी चाहिए।
कई एक्स यूजर्स ने लूमर की टिप्पणी को नस्लवादी बताते हुए इसकी निंदा की। जॉर्जिया के प्रतिनिधि मार्जोरी टेलर ग्रीन ने कहा कि यह पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। इस प्रकार का व्यवहार कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। एक एक्स यूजर ने कहा कि मैंने नस्लवाद के स्पष्ट उल्लंघन के लिए एक्स को इसकी सूचना दी है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है।