भारत लाइव ब्यूरो रिपोर्ट उत्तर प्रदेश
यूपी के बुलंदशहर में शासन ने लोक निर्माण विभाग के ग्रामीण मार्ग का समस्या मरम्मत के साथ नवीकरण के एस्टीमेट को स्वीकृति प्रदान कर धनराशि जारी कर दी है जिले में 350 ग्राम मार्ग को 49 करोड रुपए में सामान्य मरम्मत के साथ नवीकरण होगा विभाग जल्दी ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करके निर्माण कार्य शुरू कर देगा ग्रामीणों के नवीकरण की राहत मिलेग बदहाल मार्गों को नवीनीकरण से राहत मिलेगी
लोक निर्माण विभाग ने जिले में 350 ग्रामीण मार्गों की समस्या मरम्मत के साथ नवीकरण के एस्टीमेट तैयार करके शासन को भेजा था शासन ने नवंबर विभाग को 350 ग्रामीण मांग को एस्टीमेट की स्वीकृति प्रदान करके धनराशि जारी कर दी इन एस्टीमेट में प्रांत खंड के 95 किलोमीटर की लंबाई वाले 182 ग्रामीण मार्ग में निर्माण खंडित्य ने 95 किलोमीटर के 67 ग्रामीण निर्माण और निर्माण खंड खुर्जा ने 120 किलोमीटर के एक से एक ग्रामीण मार्ग की समस्या मरम्मत के साथ नवीकरण का एस्टीमेट शामिल था लोक निर्माण विभाग के वित्तीय नियंत्रण राजेश सिंह ने 311 किलोमीटर की लंबाई वाले दो 350 ग्रामीण मार्गो की समस्या मरम्मत के साथ नवीकरण के लिए 49 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान कर कर साडे तीन करोड रुपए की धनराशि की आवंटन कर दी है लोक निर्माण विभाग अब जल्दी ही टेंडर प्रक्रिया समापन कर का निर्माण शुरू कर देगा बादल ग्रामीण मार्गों का नवीकरण होने से ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी
इन ग्रामीण मार्ग की होगी मरम्मत
मांडू घाट सब्दलपुर से ऊंचा गांव रघुनाथपुर से राजवाहा मार्ग अमरगढ़ से दुलारा खंड फतेहपुर की मंडिया से गंगा घाट सफी नगर से थाना, थाना गजरौला से बलरामपुर ढलना से रघुनाथपुर की किसौला मार्ग, स्याना- बुगरासी क्रियावली स्याना अनूपशहर नहर पटरी से लौगा सराय ,भगवानपुर पल पहुंचेगी मार्ग
राहुल शर्मा एक्सईएन प्रांतीय खंड बुलंदशहर
शासन ने जिले के 350 ग्रामीण संपर्क मार्ग की सामान्य मरम्मत के साथ नेवी कारण के एस्टीमेट की स्वीकृति प्रदान कर कर धनराशि भी आवंटन कर दी है और टेंडर प्रक्रिया संपन्न कर कर ग्रामीण मारो को की समस्या मरम्मत के साथ नवीनीकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा