Home » बुलंदशहर » बुलन्दशहर में विनोद की हत्या में पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन गिरफ्तार

बुलन्दशहर में विनोद की हत्या में पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन गिरफ्तार

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
167 Views

बुलन्दशहर: नपद बुलन्दशहर में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए विनोद कुमार की हत्या में संलिप्त उसकी पत्नी, पत्नी के प्रेमी और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस घटना में पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की योजना बनाई थी।

 

घटना की जानकारी देते हुए वादी यतिपाल पुत्र धनसिंह निवासी ग्राम ईलना, थाना औरंगाबाद ने 31 दिसंबर 2024 को थाना कोतवाली नगर पर तहरीर दी कि उसकी पुत्र विनोद की हत्या उसकी पत्नी अन्जू और उसके प्रेमी नेमपाल व उसके साथी शाहिद ने मिलकर कर दी। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु.अ.सं. 1171/24 धारा 103(1), 61(2), 238 बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया।

 

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए 1 जनवरी 2025 की रात को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। अभियुक्ता अन्जू को स्याना अड्डे स्थित शिकारपुर रोड से, जबकि अभियुक्त नेमपाल और शाहिद को ज्ञानलोक कॉलोनी में शाहिद के घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त गमछा और मृतक विनोद का मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में अन्जू, नेमपाल, शाहिद शामिल हैं। इनके पास से 1 गमछा, 1 मोबाइल फोन बरामगद किया गया।

 

आरोपियों के अनुसार, अन्जू के और नेमपाल के बीच अवैध संबंध थे, जो उसके पति विनोद को पता चल गए थे। विनोद ने अन्जू से मारपीट की और नेमपाल से बात करने से मना किया था। इससे नाराज होकर अन्जू ने अपने प्रेमी नेमपाल और शाहिद के साथ मिलकर अपने पति विनोद की हत्या की साजिश रची। योजना के मुताबिक, 29 दिसंबर 2024 को नेमपाल और शाहिद ने विनोद को शराब पिलाई और जब वह नशे में हो गया, तो उसका गला दबाकर हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *