Home » बुलंदशहर » UP Bulandshahr News: वाहन चोर पर शिकंजा, दो गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

UP Bulandshahr News: वाहन चोर पर शिकंजा, दो गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
180 Views

बुलंदशहर: जनपद बुलन्दशहर में अपराधों पर नियंत्रण लगाने हेतु पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना छतारी पुलिस ने 31 दिसम्बर 2024 को एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने नारायणपुर नहर के पास चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।

गिरफ्तार अभियुक्तों में गगन कुमार उर्फ गुड्डू, पुत्र संजय शर्मा, निवासी ग्राम जयरामपुर और नितिन कुमार, पुत्र हरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम चौढेरा शामिल है।

शातिरों के पास से बरामद मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलैक्स (नम्बर UP-81CV-5798) थी, जो अभियुक्तों द्वारा 28 दिसम्बर 2024 को थाना छतारी क्षेत्र के बन्नेर शरीफ दरगाह से चोरी की गई थी। इस घटना के संबंध में थाना छतारी पर मुअस 488/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है, और उनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *