मौसम में अचानक से हुई बारिश से ठंड काफी बढ़ गई है। नोएडा में शुक्रवार को दिनभर हुई बारिश हुई तो वहीं देर रात में बारिश के साथ ओले भी गिरे। बारिश और ओले गिरने से पारा गिर गया है और ठंड बढ़ गई।
कई इलाकों में हुआ जलभराव
दूसरी ओर शुक्रवार को हुई बारिश से कई इलाकों में जलभराव भी हुआ। बारिश से कुछ सेक्टरों में बिजली की लाइन में फॉल्ट हुआ और इससे कई घंटे तक सप्लाई भी ठप रही। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को शहर में 6 एमएम बारिश हुई। आईएमडी की मानें तो आज यानी शनिवार को भी बारिश हो सकती है।
शुक्रवार सुबह 7 बजे से ही गरज के साथ बारिश शुरू हुई। बारिश के साथ कोहरा भी छाया रहा। देर रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेज बारिश के साथ ओले पड़े। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी ओले गिरे। नोएडा-ग्रेटर नोएडा बारिश के साथ ओले पड़ने से ठंड और ज्यादा बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम में आए इस बदलाव का असर टेंपरेचर पर भी दिखा। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार पिछले साल की तुलना में दिसंबर में बारिश जल्दी हुई है। 2023 में जनवरी माह से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ था। बारिश के बाद सर्दी बढ़ी थी, लेकिन इस साल बारिश एक माह पहले होने से तेज सर्दी जल्दी दस्तक देगी।