Home » बुलंदशहर » Bulandshahar News: बुलंदशहर एसएसपी की बड़ी कार्रवाई 36 पुलिसकर्मियों को भेजा लाइन, 33 को थानों पर

Bulandshahar News: बुलंदशहर एसएसपी की बड़ी कार्रवाई 36 पुलिसकर्मियों को भेजा लाइन, 33 को थानों पर

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
568 Views

Uttar Pradesh Bulandshahar: SSP श्लोक कुमार ने देर रात 69 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। एसएसपी ने अधिकतर थानों पर तैनात 36 पुलिसकर्मियों को लाइन भेज दिया है। जिनमें से अधिकतर की शिकायतें थीं तो वहीं कुछ को प्रशासनिक आधार पर भेजा गया है। जबकि, लाइन से 33 पुलिसकर्मियों को विभिन्न थानों पर स्थानांतरित किया गया है।

बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने 36 पुलिस कर्मियों को भेज

नगर कोतवाली से मुख्य आरक्षी कपिल चौधरी, सिकंदराबाद से अजीत कुमार, ककोड़ से अनुज मान, चोला से जुगल किशोर, स्याना से रोहित शर्मा, खुर्जा देहात से अमीर आलम, सलेमपुर से रुपेंद्र और जितेंद्र यादव, अनूपशहर से चालक कृष्णपाल सिंह को लाइन भेजा गया है।

जबकि, कोतवाली देहात से आरक्षी अर्जुन सिंह, औरंगाबाद से राजवीर सिंह और संजीव तोमर, अगौता से प्रमोद कुमार, सिकंदराबाद से रविंद्र प्रताप सिंह, उमेश कुमार, मोहन शर्मा, नितिन बालियान, ककोड़ से कालीचरण, स्याना से नितेश कुमार, नरेसना से शेखर सिंह, बीबीनगर से कपिल कुमार, जहांगीरपुर से आशीष कुमार, शिकारपुर से भरतलाल, को लाइन भेजा गया है।

इसी तरह अहमदगढ़ से योगेश कुमार, पहासू से महावीर सिंह, जहांगीराबाद से अमरजीत सिंह पुंढीर, छतारी से गगन कुमार, नरौरा से विशाल सिवाच, रामघाट से खिलेंद्र सिंह को लाइन भेजा गया है।

वहीं, खुर्जा नगर से गुलावठी भेजे गए आरक्षी मनीष कुमार का भी स्थानांतरण निरस्त कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि इनमें से कई पुलिसकर्मियों की शिकायतें मिल रही थीं। जबकि, लाइन से 33 पुलिसकर्मियों को इन सभी थानों पर अलग-अलग स्थानांतरित किया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *