Home » देश विदेश » बीआर अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस: पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

बीआर अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस: पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
41 Views

भारत के संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि 6 दिसंबर को मनाई गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई प्रमुख नेताओं ने डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बाबा साहेब के संघर्ष को याद करते हुए उनकी तस्वीर साझा की और लिखा, “महापरिनिर्वाण दिवस पर हम संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को नमन करते हैं। समानता और मानवीय गरिमा के लिए डॉ. अंबेडकर का अथक संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। आज, जब हम उनके योगदान को याद करते हैं, तो हम उनके सपने को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराते हैं। इस साल की शुरुआत में मुंबई में चैत्य भूमि की अपनी यात्रा की एक तस्वीर भी साझा कर रहा हूँ। जय भीम!”

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा अंबेडकर को सामाजिक न्याय का प्रणेता बताते हुए लिखा, “सामाजिक न्याय के प्रणेता, भारतीय संविधान के शिल्पकार और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें सादर नमन। बाबासाहेब ने भारतीय समाज में समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के सिद्धांतों को स्थापित किया और हर भारतीय के सपने को अधिकारों और अवसरों में बदलने का मार्ग दिखाया। उनके मार्गदर्शन में बना भारतीय संविधान, हमारे लिए केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का मूल मंत्र है। बाबासाहेब के आदर्शों व सिद्धांतों को साकार करने की दिशा में हम निरंतर कार्य करते रहेंगे।”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बाबा अंबेडकर को सशक्त लोकतंत्र का निर्माण करने वाला बताते हुए लिखा, “सशक्त लोकतंत्र के निर्माण हेतु भारतीय संविधान की रचना करने वाले, देश में समान अधिकार और सामाजिक न्याय हेतु जीवन समर्पित, भारत रत्न, बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। बाबा साहेब ने संविधान के रूप में देश को अद्वितीय सौगात दी, जो हमारे लोकतंत्र का आधार स्तंभ है। उनके महान विचार और जीवन दर्शन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। देश में समानता और एकता स्थापित करने तथा भारतीय संविधान के निर्माण के लिए यह कृतज्ञ राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “संविधान शिल्पी, सामाजिक न्याय के पुरोधा और वंचितों के प्रखर स्वर, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! ‘अंत्योदय’ एवं लोक-कल्याण हेतु समर्पित बाबा साहब सच्चे अर्थों में मां भारती के महारत्न और लोकतंत्र की पाठशाला हैं। उनका संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए पाथेय है।”

इस तरह, देशभर में डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके योगदान और विचारों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है और उनके आदर्शों को साकार करने का संकल्प लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *