Home » नोएडा » ग्रेटर नोएडा : ज्वेलरी चुराने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा : ज्वेलरी चुराने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
69 Views

ग्रेटर नोएडा: थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दुकान में हुई चोरी की घटना का मात्र 18 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए यह कार्रवाई की है।

पुलिस के अनुसार, 29 अक्टूबर को पुलिस टीम आगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सर्राफा बाजार, बैंक, एटीएम आदि स्थानों पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान सीआईएसएफ कैंप वाले रोड पर ग्राम सुत्याना की तरफ से एक व्यक्ति स्पोर्ट्स साइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम को उस व्यक्ति पर शक हुआ और उसे रोकने का इशारा किया।

पुलिस का कहना है कि जैसे ही आरोपी ने पुलिस टीम को अपनी तरफ आते देखा, वह अपनी साइकिल को घुमाकर तेजी से भागने लगा। पुलिस ने उसे रोकने के लिए आवाज दी लेकिन आरोपी ने कोई ध्यान नहीं दिया। आरोपी ने अपनी कमर से एक तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मार दी।

घायल बदमाश की पहचान शिवा उर्फ पवन (22) निवासी थाना रुधौली, जनपद बस्ती के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के आभूषण और एक अवैध तमंचा बरामद किया है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *