Home » उत्तर प्रदेश » हापुड़ में त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट

हापुड़ में त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
235 Views

 

– एडीजी जोन बोले-जनता की सुरक्षा से समझौता बर्दाश्त नहीं

हापुड़ में एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर ने कानून का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि दीपावली समेत अन्य पर्व पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएं। बाजारों में सीसीटीवी से निगरानी की जाए। सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराधी कोई भी हो उसके साथ सख्ती से पेश आया जाए।देर रात एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर ने पुलिस लाइन सभागार में जनपद के पुलिस अधिकारियों को आगामी त्यौहार व अपराध नियंत्रण/कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक ली। उन्होंने दीपावली पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसरों के साथ चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि करवा चौथ, भईया दूज समेत कई त्योहार आ रहे हैं, ऐसे में बाजारों में भीड़ अधिक होगी। इसलिए बाजारों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएं। पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। इसके साथ ही पैदल गश्त भी की जाए। त्योहारों पर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी जाए।एडीजी ने कहा कि सर्दी के मौसम में अपराध की घटनाएं बढ़ न पाए। इसके लिए पूरा प्लान बना लिया जाए। प्रमुख मार्ग वहां अगर सीसीटीवी कैमरे नहीं है तो लगवाए जाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि ईनामी अपराधियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जाए। लंबित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर निस्तारण कराया जाए और लंबित वारदातों का पर्दाफाश किया जाए। कानून व्यवस्था बेहतर रखी जाए, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी |एडीजी ने कहा कि थानों में आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए। महिला अपराधों में तेजी से कार्रवाई की जाए। संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कराई जाए। जनता की सुरक्षा में लापवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह, एएसपी विनीत भटनागर, सीओ जितेंद्र शर्मा समेत जनपद के सभी सीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *