Home » उत्तर प्रदेश » BULANDSHAHR BREAKING NEWS: सत्संग भवन दुष्कर्म मामले में नया मोड़: पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म; दो लड़कियों से सेवादार ने की थी दरिंदगी*

Bulandshahr News:बुलंदशहर में मनाई काशीराम साहब की पुण्यतिथि

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
43 Views

 

– काशीराम के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

– नगर में जगह-जगह हुए कार्यक्रम

बुलंदशहर में बुधवार को काशीराम साहब की पुण्यतिथि मनाई गई। अपना दल एस के कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों ने कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। नगर में विभिन्न जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। बुलंदशहर में कैंप कार्यालय पर हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपना दल एस के जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी ने कहा कि काशीराम साहब राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। जिन्होंने बहुजनों , भारत में जाति व्यवस्था के सबसे निचले स्तर पर अछूत समूहों सहित पिछड़ी या निचली जाति के लोगों के उत्थान और राजनीतिक लामबंदी के लिए काम किया । जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति ओर काशीराम साहब ने 1971 में दलित शोषित समाज संघर्ष समिति (डीएस-4), अखिल भारतीय पिछड़ा (एससी/एसटी/ओबीसी) और अल्पसंख्यक समुदाय कर्मचारी महासंघ ( बामसेफ ) और 1984 में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की स्थापना की। जिला अध्यक्ष ने कहा कि काशीराम साहब अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुए। वह जिस जमात की लड़ाई लड़ रहे थे वह कई चीजों से जूझ रही थी। जाति, अशिक्षा, गरीबी। काशीराम साहब ने तय किया कि तय फर्मे तोड़ने होंगे। कलफ का कुर्ता पहनकर गांधीवादी बातें करके अपनी बिरादरी का भला होने से रहा। वह सेकंड हैंड कपड़ों के बाजार से अपने लिए पैंट कमीज खरीदने लगे। कभी नेताओं वाली यूनिफॉर्म नहीं पहनी यह त्याग था। इस मौके पर अपना दल एस के जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी, जिला महासचिव अब्दुल खालिक अंसारी,जिला उपाध्यक्ष पुरषोत्तम सैन, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच हामिद अली सैफी, खुशी सागर जिला अध्यक्ष महिला मंच,विधान सभा अध्यक्ष खुर्जा डा राम सिंह, आरिफ सैफी विधान सभा अध्यक्ष बुलंदशहर,विधान सभा महासचिव प्रेमपाल सिंह, जिला सचिव प्रेम बैरागी, हाजी गुलजार, पूनम गौतम,श्री मति ब्रहमकोर, अंजली, सेंकी सागर,खेरुन्निषा बेगम,शकील अंसारी, साजिद सैफी, हाजी नईम नत्थू सिंह गौतम,आफताब अल्वी,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *