Home » चुनाव » हरियाणा चुनाव के अंतिम दिन सीएम योगी का हमला: ‘राहुल गांधी का खटाखट-खटाखट कहां है?’

हरियाणा चुनाव के अंतिम दिन सीएम योगी का हमला: ‘राहुल गांधी का खटाखट-खटाखट कहां है?’

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
64 Views

हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को राजनीतिक दिग्गजों ने अपनी-अपनी पार्टी की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुरुक्षेत्र, कैथल और जींद में चुनावी रैलियां कीं, जहां उन्होंने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।

सीएम योगी ने कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए दावों को झूठा बताते हुए कहा, “कांग्रेस ने दावा किया था कि अगर भाजपा फिर सत्ता में आई तो संविधान और आरक्षण खत्म हो जाएगा। कितना बड़ा झूठ था यह। उन्होंने कहा था कि हर गरीब को एक लाख रुपये मिलेंगे। अब पूछिए कांग्रेस से, उनका ‘खटाखट-खटाखट’ कहां है?” उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो ‘खटाखट-खटाखट’ का नारा देते थे, वे अब मैदान छोड़कर भाग गए हैं।

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस का डीएनए समाज को जाति, क्षेत्र, भाषा और मजहब के नाम पर बांटने का है। कांग्रेस हमेशा देश को कमजोर करने की साजिश करती है ताकि सनातन समाज भी कमजोर हो जाए। उन्होंने कहा, “देश कमजोर होगा तो सनातन कमजोर होगा, और इससे भविष्य की पीढ़ियां असुरक्षित हो जाएंगी।”

सीएम योगी ने शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए भाजपा उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने शाहबाद से सुभाष कलसाना, कलायत से कमलेश ढांडा, और सफीदों से रामकुमार गौतम के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कुरुक्षेत्र को धर्म और युद्ध की पावन धरती बताया और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यह पार्टी ड्रग, भूमाफिया, कैटल माफिया, माइनिंग माफिया और दंगाइयों का साथ देती है।

सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार की कानून-व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले साढ़े सात सालों में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ है, जबकि पहले हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे। उन्होंने चेतावनी दी कि दंगा करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा, और ऐसे लोगों को उल्टा टांगकर मिर्च का झोंका दिया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस शासन का उदाहरण देते हुए मिर्चपुर की घटना का जिक्र किया, जहां दलित बेटी और पिता को जला दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *