Home » उत्तर प्रदेश » BULANDSHAHR BREAKING NEWS: बुलंदशहर धुंध और सफेद कोहरे की चादर में ढका एनसीआर

अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार* – *कब्जें से भारी मात्रा में अवैध असलहा, कारतूस बरामद

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
35 Views

 

बुलंदशहर:जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मऊखेडा वाले रास्ते पर आम के बाग के पास से अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले 04 अभियुक्त को 03 अवैध तमंचों, 01 पिस्टल मय 04 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 875/24 धारा 3/9/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रोहित पुत्र चन्द्रवीर निवासी अब्दुल्ला अस्पताल वाली गली अवन्ती नगर भूड थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर व रिक्की पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी उपरोक्त, एलिस गुर्जर पुत्र रोहताश कुमार निवासी ग्राम जीतका थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर,आदित्य सोलंकी पुत्र राजेश सिंह सोलंकी निवासी शास्त्रीनगर थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर बताया। आरोपियों की निशानदेही पर 3 तमंचे 315 बोर मय 03 जिंदा कारतूस,1 पिस्टल मय 1 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उनके द्वारा कन्नौज से अवैध शस्त्र खरीदकर चलते फिरते लोगों को उंचे दामों में बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है। अभियुक्त रोहित का आपराधिक इतिहास मुअसं- 529/22 धारा 323/504/506 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर, मुअसं- 183/23 धारा 147/307/323/341/504/506 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर,मुअसं- 1719/21 धारा 147/323/506 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर, मु0अ0स0 875/24 धारा 3/9/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर है। अभियुक्त रिक्की व एलिस गुर्जर का आपराधिक इतिहास मुअसं- 875/24 धारा 3/9/25 आर्म्स एक्ट थाना थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर है। अभियुक्त आदित्य सोलंकी का आपराधिक इतिहास मुअसं- 217/24 धारा 323,354,504 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर, मुअसं- 875/24 धारा 3/9/25 आर्म्स एक्ट थाना थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अनिल कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर ,उ0नि0 अमित कुमार, उ0नि0 प्रीतम सिंह, उ0नि0 उपेन्द्र यादव,है0का0 कपिल, है0का0 मोहित, है0का0 हितेश कुमार, है0का0 सचिन राठी, है0का0 नितिन कुमार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *