Home » उत्तर प्रदेश » हापुड़ में युवक ने गंगा में लगाई छलांग

हापुड़ में युवक ने गंगा में लगाई छलांग

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
257 Views

– गृह क्लेश से परेशान था युवक

– गोताखोरों ने कूदकर बचाई जान

हापुड़ घाट गंगा में एक व्यक्ति ने गृहकलेश के चलते गंगा पुल से छलांग लगा दी। इस दौरान स्नान कर रहे श्रद्धालु ने व्यक्ति को डूबता देख शोर मचा दिया। शोर सुनकर गोताखोर गंगा में छलांग लगाकर व्यक्ति के पास पहुंचे और उसे सकुशल बचा लिया। देर शाम उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अनुराग मिश्रा निवासी मधुबनी (बिहार) और हाल पता पिलखुवा कोतवाली का रहने वाला है। सोमवार को गृहकलेश से परेशान होकर वह चूहे मारने की दवा का सेवन कर ब्रजघाट पहुंचा और इसी दौरान उसने गंगा पुल से छलांग लगा दी। व्यक्ति को डूबता देख स्नान कर रहे श्रद्धालुओं ने शोर मचा दिया। जिसके बाद लोगों की आवाज सुनकर गोताखोर भी गंगा में कूद पड़े और व्यक्ति को सकुशल बचा लिया और गंगा से बाहर ले आए। मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ में जुट गई।सीओ वरुण मिश्रा ने बताया सूचना मिलने पर ब्रजघाट चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव टीम के साथ पहुंचे थे। टीम व्यक्ति को अपने साथ चौकी ले आई और उसके परिजनों को सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस ने काफी देर तक उसकी काउंसलिंग करने के बाद परिवार के लोगों के सुपुर्द कर दिया हैं। युवक ने आगे से ऐसा नहीं करने के लिए पुलिस को भरोसा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *