– *पटाखा भंडारण करने वाले 4 आरोपियों से लाखों रुपए का माल बरामद*
हापुड़ की कोतवाली पुलिस ने अवैध पटाखा बिक्री का खुलासा करते 2 मकान पर छापा मारा। पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार करते हुए लाखों रुपए के पटाखे बरामद किए है। उधर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मोहल्ला इंद्रगढ़ी रेलवे फाटक के पास स्थित एक मकान में छापा मार कार्रवाई की।
पुलिस टीम ने मौके से भारी मात्रा में पटाखे, अर्धनिर्मित पटाखे, करीब 109 किलोग्राम विस्फोटक और पटाखे बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
*2 मकान पर पुलिस का छापा*
थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि सिकंदर गेट चौकी प्रभारी विवेक चौहान को सूचना मिली कि अलग अलग 2 स्थान पर अवैध रूप से बिक्री हेतु पटाखे भण्डारित किए गए है। जिन पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की। पुलिस ने मोती कॉलोनी में मोहम्मद अली के यहां छापा मारा। जिसके कब्जे से 04 कार्टन बने हुए स्पार्कल कैण्डल, 1 कट्टे में अधबनी स्पार्कल कैण्डल वजन करीब 30 कि०ग्रा० बरामद हुए। जबकि दूसरी ओर मदरसा सादात निवासी कासिम के यहां छापा मारा। अवैध रूप से भंडारण किए गए अवैध पटाखा 15 कार्टन बने हुए स्पार्कल कैण्डल, 5 बोरे मे पार्टी पाप विस्फोटक, 20 बोरों में अधबनी स्पार्कल कैण्डल, जिप्सम पाउडर, विस्फोटक बनाने मे प्रयुक्त संयंत्र 02 लोहे की मशीन, 01 ड्राम फैविकोल बरामद किए है।
*देहात पुलिस ने 2 किए गिरफ्तार*
मोहल्ला इंद्रगढ़ी रेलवे फाटक के पास स्थित मकान में कुछ आरोपी पटाखों का निर्माण कर रहे हैं। पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई कर अवैध पटाखों बनाने के धंधे का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बारुद, तैयार और अद्धनिर्मित पटाखे बरामद किए। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गद्दा पाड़ा पुराना बाजार निवासी शानू उर्फ शाहनवाज सद्दाम व मोहल्ला कानून गोयान निवासी मनशूर हैं। पुलिस ने अर्धनिर्मित पटाखे, करीब 109 किलोग्राम विस्फोटक व पटाखे बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए है।एसपी केजी सिंह ने बताया है कि किसी भी सूरत में अवैध रूप से पटाखा बिक्री नहीं होने दी जाएगी। 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।