Home » बुलंदशहर » स्याना में एक लाख हनुमान चालीसा शुरू करने का लक्ष्य रखा

स्याना में एक लाख हनुमान चालीसा शुरू करने का लक्ष्य रखा

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
181 Views

घर – घर हनुमान चालीसा का वितरण कर रहे युवा*

स्याना में एक लाख हनुमान चालीसा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके माध्यम से हिंदू परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। यह विचार समाजसेवी हिमांशु त्यागी ने रखें। इस दौरान उन्होंने हिंदूओं की रक्षा के लिए देश में कई कानून बनाने को लेकर भी महामहिम को ज्ञापन भेजने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हिंदूओं का बहुमत कानून लागू होना चाहिए। जनसंख्या नियंत्रण का कानून व समान नागरिक कानून बनाने को लेकर जोर दिया। उन्होंने संकल्प में कहा कि स्याना नगर के अलावा क्षेत्र में हिंदू परिवारों को जागृत कर हनुमान चालीसा वितरण करने का संकल्प लिया गया। उन्होंने इस दौरान तीन बच्चे हिंदू सच्चे नारा लगाते हुए कहा कि भारत के हर गांव में हनुमान चालीसा चलाएंगे। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा के माध्यम से हिंदुओं की सुरक्षा, समृद्धि, सम्मान, सेवा, गरीबों को हर महीने मुफ्त अनाज, रोगियों को मुफ्त में निजी चिकित्सक, वकील उपलब्ध होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर बनाने में चले आंदोलन सहित हाल ही में आयोजित हुए महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर भी चर्चा की। सभासद सरिताा आर्या, धीरज त्यागी,शु त्यागी, शिवम, शरद गोयल,आवेश चेतन, बिन्नू ,शुभम रस्तोगी, केतन ,केशव त्यागी , नागेंद्र मास्टर, चिंटू, गोलू विक्रांत त्यागी,शिवम ठाकुर आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *