- संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला किस का शव
- नरसेना थाना क्षेत्र में फंदे पर लटका मिला था किसान का शव
- बुजुर्ग किसान के घर पावर कॉरपोरेशन की टीम ने चेकिंग में पड़ी थी बिजली चोरी*
Bulandshahr: नरसेना थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक किसान का शव पेड़ पर लटका मिला। बताया गया कि बुजुर्ग किसान के घर में पावर कॉरपोरेशन की टीम ने चेकिंग में बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया था। इसके बाद मंगलवार की सुभह किसान का सब पेड़ पर लटका मिला। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई किसान की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। थाना प्रभारी चंदगी राम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि देर शाम पावर कॉरपोरेशन की टीम ने चेकिंग में बिजली चोरी करते हुए किसान को पकड़ लिया था। पावर कॉरपोरेशन की टीम पर लवाना एस्टीमेट बनाने का भी आरोप है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई किसान की मौत के मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव का पंचनामभर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का पता चल सकेगा। किसान के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
- चंदगीराम सिंह प्रभारी निरीक्षक नरसैना बुलंदशहर
परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। पुलिस हर बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
अमन त्यागी संवाददाता बुलंदशहर