Home » उत्तर प्रदेश » BULANDSHAHR BREAKING NEWS: बुलंदशहर धुंध और सफेद कोहरे की चादर में ढका एनसीआर

लाखों की आतिशबाजी के साथ गिरफ्तार नगर के एक बाजार से बरामद हुई भारी मात्रा में आतिशबाजी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की कार्यवाही

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
106 Views
  • लाखों की आतिशबाजी के साथ गिरफ्तार
  • नगर के एक बाजार से बरामद हुई भारी मात्रा में आतिशबाजी
  • पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की कार्यवाह

यूपी के बुलंदशहर मे स्याना कोतवाली पुलिस ने अवैध आतिशबाजी के साथ एक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि नगर के बाजार में एक युवक को अवैध आतिशबाजी के साथ गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि उक्त आतिशबाजी दीपावली पर्व पर बेचने के लिए लाई गई थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़ी गई आतिशबाजी की कीमत लगभग 2 लाख रुपए है। पुलिस ने मौके से आतिशबाजी के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के खिलाफ हुई कार्यवाही

कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि अवैध रूप से आतिशबाजी खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अवैध रूप से आतिशबाजी बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। मानकों के विरुद्ध कार्य करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। नगर में आतिशबाजी का भंडारण करने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा, उप निरीक्षक महक सिंह, उप निरीक्षक नीरज मलिक, कांस्टेबल अवधेश कुमार, श्रवण कुमार रहे।

अशोक कुमार बुलंदशहर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *