बुलन्दशहर में अनिल कुमार जिंदल के आवास पर सदस्य राज्य महिला आयोग डॉक्टर हिमानी अग्रवाल का किया गया स्वागत।
बुलंदशहर। सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश सरकार डॉ हिमानी अग्रवाल ने बुलंदशहर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। सदस्य राज्य महिला आयोग ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि महिलाओं की समस्याओं का अधिक से अधिक निस्तारण करना ही मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थी तक पहुंचाना ही मेरी प्राथमिकता है।
उसके बाद लक्ष्मीनगर स्थित अनिल कुमार जिंदल के आवास पर सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर हिमानी अग्रवाल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्षा दीप्ति मित्तल, मधु जिंदल, बीना बंसल, शिखा जिंदल, सोनम जिंदल, रिमी जिंदल, सुनील रामा,शिवनारायण बंसल, डॉ राजीव अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल , शिखिल जिंदल, निखिल जिंदल, शिवम जिंदल ने डॉ हिमानी अग्रवाल का फूल माला पहनकर और बुके देकर स्वागत किया।