- *अनूपशहर में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से व्यक्ति की मौत*
- – *परिजन बोले-पेट दर्द होने पर हर्निया का ऑपरेशन कर दिया*
- – *परिजनों ने लगाया गलत इलाज करने का आरोप*
आशीष कुमार क्राइम रिपोर्टर बुलंदशहर
अहार क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजनों ने आरोपी डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के जसर गांव निवासी मोनू ने थाना अहार में तहरीर दी, जिसमें बताया गया कि उसके 56 वर्षीय पिता भोले सिंह को पेट में दर्द होने पर झोलाछाप डॉक्टर के पास ले जाया गया। डॉक्टर ने हर्निया की समस्या बताकर तुरंत ऑपरेशन करने की सलाह दी और 40,000 रुपए लिए।
आनन-फानन में ऑपरेशन कर भोले सिंह को घर भेज दिया गया। लेकिन अगले दिन जब दर्द बढ़ा, तो मोनू फिर से डॉक्टर के पास गया। इस बार डॉक्टर ने टांके काट दिए और कहा कि ऑपरेशन बिगड़ गया है, इसलिए कहीं और दिखाने को कहा। परिजनों ने भोले सिंह को मेरठ, बुलंदशहर और अन्य जगहों पर दिखाया, लेकिन सभी जगह डॉक्टर्स ने कहा कि उनकी हालत गंभीर है और बचने की संभावना कम है। अंततः जिला अस्पताल ले जाने पर उनकी मौत हो गई।
इलाज में लापरवाही करने का लगाया आरोप
इस मामले ने इलाके में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण अहार क्षेत्र में ऐसे डॉक्टरों की भरमार है। कई गांवों में अवैध क्लीनिक खुले हैं, जहां बिना लाइसेंस के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मौहरसा, दरावर, पौटाबादशाहपुर, चरोरा और बामनपुर जैसे गांवों में दर्जनों झोलाछाप डॉक्टर सक्रिय हैं। इसके अलावा, अहार में अवैध पैथोलॉजी लैब भी चल रही हैं, जिनसे स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह दूरी बना ली है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है, और अब परिवार वालों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है, और वे सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।